गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में अगले पांच साल में पानी की मांग दोगुना बढ़ जाएगी। ये खुलासा आईआईटी, रूड़की की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सिंचाई विभाग को अवगत करवा दिया है। मौजूदा समय में सिंचाई विभाग की तरफ से जीएमडीए को गुरुग्राम और एनसीआर नहर के माध्यम से करीब 260 क्यूसिक पानी रोजाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पानी को बसई और चंदू बुढेड़ा के जलशोधन संयंत्र में शोधित करने के बाद शहरभर में सप्लाई किया जाता है। पानी की बढ़ती मांग को लेकर जीएमडीए ने आईआईटी, रूड़की से सर्वे करवाया था। इस रिपोर्ट में सामने आया कि साल 2030 में पानी की मांग 550 क्यूसिक रोजाना तक पहुंच जाएगी। साल 2040 में यह मांग 690 क्यूसिक तो साल 2050 में यह 720 क्यूसिक तक पहुंच ज...