गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में नवनिर्मित दो मुख्य सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हाल ही में इन सड़कों का निर्माण करवाया था। जीएमडीए ने बदहाल सड़कों की शिकायत पर ठेकेदार कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दो दिन में इन सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं। जीएमडीए ने 19 दिसंबर को सेक्टर-14 की सचिन बंसल ठेकेदार कंपनी को मिलेनियम सिटी की 13 मुख्य सड़कों के निर्माण का ठेका 24.70 करोड़ रुपये में आवंटित किया था। इस कंपनी ने 16 अगस्त तक इन सभी सड़कों का निर्माण करना था। ठेकेदार कंपनी ने सिर्फ छह सड़कों सेक्टर-18-19, सेक्टर-23-23ए, सेक्टर-नौ-नौ-ए, सेक्टर-21-22, सेक्टर-22-23 और कृष्णा चौक से रेजांगला रोड तक का अब तक निर्माण किया है। इनमें से पांच मुख्य सड़क गड्ढों मे...