गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से मिलेनियम सिटी में जल आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को इस सिलसिले में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक होगी। इसमें दो टेंडर आवंटित किए जाएंगे। जीएमडीए ने गांव बसई में 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का जल शोधन संयंत्र तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। यह टेंडर करीब 87 करोड़ रुपये की लागत का है। इसके तहत पांच कंपनियों ने आवेदन किया है। पहले और दूसरे नंबर पर टेंडर भरने वाली कंपनी के साथ इस बैठक में नेगोसिएशन की जाएगी। इसके बाद टेंडर आवंटित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। अगले महीने में इस योजना के तहत काम शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में...