गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। पिछले सात दिनों की राहत के बाद एक बार फिर घने कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। आलम यह था कि सुबह नौ बजे तक दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 20 मीटर तक रह गई, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। घना कोहरे का कहर सुबह साढ़े 11 बजे तक रहा। 12 बजे के लगभग निकली धूप के बाद थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिनभर चली शीतलहर के कारण धूप से भी लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली। कोहरे और शीत लहर का डबल अटैक गुरुवार को मौसम के तेवर बेहद तल्ख नजर आए। सुबह से ही नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं (शीत लहर) ने ठिठुरन को इस कदर बढ़ा दिया कि लोग घरों में कैद होने को मज...