गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को नौ कोविड संक्रमितों की पहचान की। इसी के साथ संक्रमित मरीजों का आकड़ा 56 तक पहुंच गया है। हरियाणा में सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित मरीज गुरुग्राम से ही है। राहत की बात है कि संक्रमित सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें निगरानी रख रही है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.जेपी राजलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 300 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। वहीं, लैब से आई रिपोर्ट में नौ मरीजों में कोविड से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राहत की बात रही कि शुक्रवार को कोविड से संक्रमित 13 मरीज स्वस्थ हो गए। जिले में अभी 26 कोविड के सक्रिय मरीज है,सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। निजी और सरकारी अस्पताल ...