गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके तहत युद्ध जैसे हालातों से निपटने की तैयारी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का आह्वान किया गया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी में बुधवार को सिविल डिफेंस की ओर से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। स्कूलों की प्रार्थना सभा में ब्लैक आउट पर सावधानियों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। जिला आपदा एवं आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मॉक ड्रिल से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित स्थानों पर मॉक ड्रिल आयो...