गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। जिले में लोगों को अगले तीन दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरवार से तीन मई तक बूंदाबांदी होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इसके अलावा बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ लगातार सतही हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी। गुरुवार शाम तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। वहीं बुधवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलने से मौमस खुशनुमा हो गया, लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद निकली धूप ने गर्मी बढ़ा दी। हालांकि दिन में तेज हवाएं चलती है, लेकिन घरों के अंदर बैठे लोगों को उमस और धूप के कारण गर्मी का सा...