गुड़गांव, अक्टूबर 1 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गुरुवार को दशहरे के मौके पर पांच सौ से अधिक स्थानों पर रावण का पुतला जलेगा। गुरुग्राम गांव की श्री द्रोणाचार्य रामलीला कमेटी ने अपने 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन को और भी आकर्षक बनाने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए, कमेटी ने रावण के पुतले की नाभि में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक चक्करी लगाई है। रामलीला मंचन के दौरान, जैसे ही भगवान श्रीराम का बाण रावण को लगेगा, वह डिजिटल तरीके से सीधा पुतले की नाभि में पहुंचेगा। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक चक्करी पुतले की नाभि में दो मिनट तक तेज आवाज के साथ घूमती रहेगी। चक्करी के घूमने के तुरंत बाद रावण के पूरे पुतले से रॉकेट और ग्रीन पटाखे निकलने शुरू हो जाएंगे। इस विशेष व्यवस्था से दहन का दृश्य पारंपरिक और तकनीकी रू...