गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में अवैध रूप से 90 आरएमसी प्लांट चल रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन प्लांट के संचालन से प्रदूषण फैल रहा है। गत 16 दिसंबर को शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने अवैध रूप से चल रहे आरएमसी प्लांट के संचालन के सिलसिले में बैठक बुलाई थी। बैठक में जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार संजीव मान, डीटीपी आरएस बाठ, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण से इंजीनियर दीपांशु मौजूद रहे। बैठक में मुख्य नगर योजनाकार ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम दायरे में 101 आरएमसी प्लांट और मानेसर नगर निगम दायरे में 72 आरएमसी प्लांट चल रहे हैं। दोनों नगर निगम में ...