गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के 80 प्रतिशत फुटपाथ चलने लायक नहीं है। मुख्य सड़कों पर निर्मित 60 प्रतिशत फुटपाथ बदहाल अवस्था में है तो 20 प्रतिशत फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में है। 10 प्रतिशत सड़कों पर फुटपाथ नहीं है। मजबूरीवश लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे सड़क हादसा होने की संभावनाएं अधिक रहती हैं। वहीं इस साल के दस महीनों में 150 पैदल राहगीर की मौत हो चुकी है। जीएमडीए ने पिछले साल आठ जून को सेक्टर-21-22, 22-23 की मुख्य सड़क पर फुटपाथ को दुरुस्त करने के लिए करीब 1.93 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया था। छह महीने के अंदर यह कार्य पूरा होना था। मौजूदा समय में इस रोड पर फुटपाथ बदहाल अवस्था में है। सेक्टर-49-50 और 51-57 की मुख्य सड़क पर पिछले साल करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से फुटपाथ बनाए गए थे। आज यह फु...