गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी के 109 चौक चौराहों पर यातायात सिग्नल लगा दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि इन यातायात सिग्नल के माध्यम से यातायात को सुचारू रूप से चलाने में सहायता मिली है। वहीं, इन सिग्नल को जीएमडीए ने इंडीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के साथ-साथ ट्रैफिक टावर से जोड़ दिया है। इन दोनों जगह से यातायात सिग्नल पर नजर रखी जा सकती है। जीएमडीए अधिकारी के मुताबिक जीएमडीए ने पहले चरण में 109 चौक चौराहों का चयन किया था, जहां पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाए गए हैं। दूसरे चरण में सेक्टर-58 से 115 तक 32 चौक चौराहों का चयन किया था। इनमें से 24 चौराहों पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाए जा चुके हैं। चार जगहों पर काम चल रहा है। सेक्टर 102ए/103 की मुख्य...