गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी के सभी चौराहों को यातायात के लिहाज से बेहतर बनाने की योजना के तहत पहले चरण में पांच चौराहों का चयन कर लिया है। इन चौराहों पर यातायात अध्ययन किया जाएगा। इसके पश्चात यातायात पुलिस की मदद से इन चौराहों पर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा के आदेश पर मोबिलिटी शाखा ने पांच चौराहों का चयन कर लिया है। इनमें मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप जेड चौक, आर्टिमिस अस्पताल चौक, मेदांता अस्पताल चौक, सेक्टर-49 स्थित गुड अर्थ मॉल चौक और एमजी रोड पर महाराणा प्रताप चौक शामिल है। मौजूदा समय में इन चौराहों पर सुबह और शाम के समय यातायात जाम लग जाता है। इस वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना ...