गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के पांच चौराहों को पहले चरण में यातायात के हिसाब से सुगम बनाया जाएगा। इन चौराहों पर फुटपाथ, जेब्रा क्रॉसिंग, यातायात सिग्नल, सीसीटीवी कैमरों, स्ट्रीट लाइट, सूचना पट्ट आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अन्य चौराहों को बेहतर करने की योजना पर काम किया जाएगा। यह निर्देश जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने शुक्रवार सुबह बैठक के बाद जारी किए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश जारी किए कि इन पांच चौराहों का चयन यातायात पुलिस से मिलकर किया जाएगा। इसके बाद इन चौराहों को यातायात पुलिस से मिलकर बेहतर ढंग से तैयार किया जाए। इस बैठक में उन्होंने गुरुग्राम में सिटी बस सेवाओं को और बेहतर करने पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अ...