गुड़गांव, अक्टूबर 27 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले तीन दिन के मुकाबले रविवार को प्रदूषण अधिक रहा। सुबह सात बजे एक्यूआई 247 था, जो दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 253 तक पहुंच गया। डॉक्टरों ने दमा मरीजों के साथ बुजुर्गो को सुबह और शाम के समय टहलने और युवाओं को दौड़ लगाने के लिए सावधान किया है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि खुले आसमान में व्यायाम करने से परहेज करें। फरीदाबाद में दोपहर 12 बजे तक एक्यूआई 198 और दिल्ली बार्डर स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक्यूआई 267 दर्ज किया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित प्रदूषण मापक यंत्र में सुबह सात बजे एक्यूआई 355 दर्ज किया गया, जो मिलेनियम सिटी में सर्वाधिक रहा। लघु सचिवालय के पास लगे प्रदूषण मापक यंत्र में एक्यूआई 198 व ग्वाल पहाड़ी के पास एक्यूआई 187...