गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में सड़कों से जल निकासी और उन्हें गड्ढामुक्त करने के नगर निगम और जीएमडीए के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बारिश थमने के तीन दिन बाद भी शहर की कई प्रमुख सड़कों और गलियों में पानी भरा हुआ है, जबकि गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजी गई गड्ढों वाली सड़कों की सूची के बावजूद नगर निगम (एमसीजी) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रशासनिक अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण शहर के हजारों वाहन चालकों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम व जीएमडीए ने मानसून से पहले दावा किया था कि शहर में पानी निकासी के इंतजाम पूरे हैं। इसके अलावा 15 जुलाई तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया गया था, लेकिन मानसून अब बीतने को है, इसक...