अमरोहा, नवम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकास भवन/ जिलाधिकारी कार्यालय/ प्रेरणा केन्टीन/ राज्य कर्मचारी कल्याण निगम आदि में मिलेट्स स्टोर एवं मोबाइल आउटलेट की स्थापना कराई जाएगी। मिलेट्स स्टोर एवं आउटलेट की स्थापना के लिए एफपीओ/ कृषि उद्यमी/ स्वयं सहायता समूह पात्र है। मिलेट्स स्टोर पर अधिकतम् 5 लाख तथा स्वयं के संसाधनों से मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए 20 लाख एवं मोबाइल आउटलेट की स्थापना पर अधिकतम 10 लाख का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि आवेदक द्वारा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपना विवरण भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। सबमिट के उपरांत प्रिंट का विकल्प आएगा, जिससे यह रजिस्ट्रेशन का प्रिंट प्राप्त करेंग...