मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में हुए पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर कृषि विभाग में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्राओं ने मिलेट्स रेसिपी बनाकर मोटे अनाज के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. बीरपाल निर्वाल, उपनिदेशक कृषि प्रमोद सिरोही, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने कहा कि आज हम यहां एक महत्वपूर्ण विषय मिलेट यानी मोटे अनाज पर एकत्र हुए हैं। यें केवल भोजन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और परंपरा की धरोहर हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार बाजरा किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. बीरपाल निर्वाल ने कहा कि भारत में सदियों से बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो जैसे अनाज खाए जाते...