शाहजहांपुर, फरवरी 10 -- शाहजहांपुर। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित गन्ना शोध परिषद सभागार में मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें जीएफ़ कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, ट्रॉफ़ी तथा 3000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। डा. सोनी वर्मा, डा. रजा रसूल के कुशल नेतृत्व में कॉलेज की पंचम सेमेस्टर की छात्राओं उमरा अनवर,अफ़शीन, शोभा सिंह, इरम फातिमा तथा नित्या ने ऑन स्पॉट संपन्न हुई प्रतियोगिता में रागी का हलवा, सांवा की खीर तथा रागी की इडली बनाकर सभी का मनमोह लिया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान ने छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचा...