गंगापार, जुलाई 27 -- राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र प्रतापपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं आत्मा योजना के अंतर्गत मिलेट्स (श्री अन्न) मिनीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मोटे अनाजों (मिलेट्स) की खेती के लिए प्रोत्साहित करना, पोषणयुक्त कृषि उत्पादों को बढ़ावा देना और कृषि तकनीकों की जानकारी देना था। शुभारंभ करते हुए प्रतापपुर ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव व भजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यह निःशुल्क बीज किसानों की दुगुनी आय को बढ़ाने में मदद करेगा। किसानों को मिलेट्स अर्थात कोदो, बाजरा, रागी, अरहर, सांवा जैसे पोषक अनाजों के बीज किट निःशुल्क प्रदान क...