चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली, संवाददाता। मिलेट्स योजना के तहत मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला, प्रदर्शनी एवं गोष्ठी आयोजित की गई। वहीं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं जनपदीय तिलहन मला एवं आत्मा कृषक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान किसानों को मिलेट्स की फसलों के तकनीकी उत्पादन एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही संचालित कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर स्तर से प्रयासरत है। इसके लिए मिलेट्स फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसक...