गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर के एनेक्सी भवन सर्किट हाउस में मंगलवार को मिलेट्स मेले में होंडा इंडिया फाउंडेशन के 'प्रोजेक्ट अन्नदाता' के एफपीओ ने मिलेट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभ, सस्टेनेबल कृषि और स्थानीय किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित थी। दुबौली मां भूमि एग्रो एफपीओ ने बाजरा, ज्वार, रागी और मिलेट से बने आटा, बिस्किट, स्नैक्स प्रदर्शित किए। सांसद रवि किशन ने उपकृषि निदेशक धनंजय सिंह के साथ स्टॉल का भ्रमण किया। उन्होंने एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, दुबौली मां भूमि एग्रो जैसे संगठन मिलेट्स को बढ़ावा देकर किसानों को सशक्त बना रहे हैं। कार्यक्रम में एफपीओ के निदेशक देवशंकर सिंह गुड्डू, बेचन चौहान और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सक्रिय रूप...