मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से मोटे अनाजों की खेती के प्रयासों को यहां झटका लग रहा है। प्रोत्साहन के बाद मिलेट्स की खेती परवान नहीं चढ़ पा रही है। जबकि, विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने के पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी, विशेषज्ञों की चर्चा और किसानों से मिलकर विभागीय जिम्मेदार किसानों को इस कार्य के लिए जागरूक कर रहे हैं। कृषि, कृषि प्रसार और विपणन विभाग की ओर से यहां के खेतों की उर्वरा शक्ति का परीक्षण कराया जा रहा है। कम लागत और कम पानी में मोटो अनाजों की खेती की संभावना के बाद भी किसानों का इस ओर रूझान नहीं हैं। आश्चर्य तो यह भी साल 2024 में आच्छादन लक्ष्य पूरा करने के बाद विभाग को नए सीजन के लिए लक्ष्य और व्यापक गाइड लाइन का इंतजार है। आकड़े इस बात के गवाह है कि जनपद में कुल 314856 किसान खेती कर रहे...