मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष- 2025-26 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिलों में एफपीओ/ उद्यमियों/ स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। इसकी स्थापना के लिए एफपीओ पांच दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.up.gov.in पर किया जा सकेगा। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र की स्थापना प्रदेश में दस केन्द्रों बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चयनित कृषक उत्पादक संगठनों/ उद्यमियों को लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 47.50 लाख) अनुदान दो किश्तों में नियमों/ शर्तों के अधीन दिया जाएगा। इसके अलावा मिलेट्स मोबाइल आउटलेट- प्...