श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 कार्यक्रम के तहत एफपीओ संगठनों के साथ अधिकारियों ने संवाद किया। जिसमें खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला का भी आयोजन किया गया। इसमें किसानों से सुझाव लिए गए। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी, देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा एसपी सिंह ने कृषक उत्पादक संगठन(एफपीओ) के कृषकों को उनके उत्पाद के विपणन, टैगिंग तथा ब्रांडिंग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही गोष्ठी में कृषको को मिलेट्स, लेमनग्रास एवं खस उत्पादन की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा मृदा स्वास्थ्य एवं पोषक तत्व प्रबन्धन एवं प्...