बिहारशरीफ, जून 6 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : मिली स्वीकृति, 4 प्रखंडों में बनेंगे 5 नये पावर सब स्टेशन रहुई, नूरसराय, करायपरसुराय और बिहारशरीफ में बेहतर होगी आपूर्ति व्यवस्था भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य एक साल में योजना उतरेगी धरातल पर तो ट्रिपिंक की समस्या होगी खत्म फोटो पीएसएस : कुछ इस तरह का बनेगा पीएसएस। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। स्वीकृति मिली गयी है। चार प्रखंडों में पांच नये पावर सब स्टेशन (पीएसएस) बनेंगे। चिह्नित की गयी भूमि की स्थानांतरण करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन से अनुमति पत्र मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक साल में पांचों पीएसएस का निर्माण पूरा होगा तो जिला मुख्यालय बिहारशरीफ, रहुई, नूरसराय और करायपरसुराय में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था और...