बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: मिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशन 20 एमवीए होगी बिजली आपूर्ति की क्षमता, उपभोक्ताओं को राहत जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा काम अगले साल से नये पीएसएस से मिलने लगेगी निर्बाध बिजली फोटो पीएसएस : कुछ इस तरह का बनेगा पीएसएस। मुख्य बातें : 20 एमवीए होगी प्रत्येक पावर सब स्टेशन की क्षमता 10 एमवीए के लगेंगे दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार। सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं। स्वीकृति दे दी गयी है। रहुई के ढिबरापर के पास जिले का 52वां पावर सब स्टेशन (पीएसएस) बनेगा। जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। अगले माह तक नये पीएसएस धरातल पर उतरेगा तो रहुई इलाके में ओवरलोडिंग और ट्रीपिं...