बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- मिली स्वीकृति, नालंदा के 525 एकड़ भूमि पर बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र बियाडा को 2.65 अरब रुपये में भूमि के स्थायी हस्तांतरण की मंत्रिपरिषद ने दी स्वीकृति औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, सृजित होंगे रोजगार के अवसर कचरा व तेलमर-सुढ़ारी के टाल क्षेत्रों में कल-कारखाने लगने की राह हुई प्रशस्त फोटो : कचरा टाल : टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर के किनारे कचरा टाल का क्षेत्र, जिसपर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मिली स्वीकृति। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के साथ ही नालंदा जिले की 524.93 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के विकास की राह मंगलवार को प्रशस्त हो गयी। इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को दो अरब 64 करोड़ 65 लाख 42 हजार 281 रुपये में भूमि के स्थायी हस्तांतरण का आदेश दे दिया गया है।...