बिहारशरीफ, फरवरी 13 -- मिली स्वीकृति, जिले की 211 ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले की 211 ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। चयनित सड़कें बन जाएंगी तो लोगों का सफर आसान हो जाएगा। योजना के तहत बनने वाली सड़कों की कुल लम्बाई 326.964 किमी है। इसके निर्माण पर 263 करोड़ 43 लाख 57 हजार दो रुपए खर्च होंगे। पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ ही नयी सड़कों का निर्माण भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...