बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं की गलत बिल में सुधार के लिए बिल रिवीजन का मेगा कैंप 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेगा। शासन के निर्देश पर 17 जुलाई से मेगा कैंप का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। शनिवार को कैंपों की सुविधा खत्म हो रही थी, लेकिन उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई भागीदारी को देखते हुए उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया। यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सदर शुभम पांडेय ने दी। बताया कि कैंप में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य बिजली से संबंधित कार्यों की शिकायत प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि बिल सुधार कैंप का लाभ लेकर अपना...