बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- नालंदा, निज संवाददाता। यूजीसी के दुरस्त शिक्षा ब्यूरो ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय में एमएलआईएस (मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस) विषय की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है। कुछ समय से इस विषय की पढ़ाई बंद कर दी गई थी। कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर करने के इच्छुक छात्रों का रास्ता प्रशस्त हो गया। इस विषय में असीमित सीट हैं। जल्द ही नामांकन की तिथि घोषित कर दी जायेगी। कुलसचिव प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि डा. निरूपमा और आफताब अहमद समन्वयक बनाये गये हैं। इस पाठ्यक्रम इच्छुक छात्रों के लिए अब सुनहरा अवसर आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...