रामपुर, जनवरी 2 -- भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष ने वन विभाग की मिलीभगत से हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान करवाने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष ज्ञानपाल सिंह यादव नवीन मंडी में संगठन के जिला महासचिव हरिशंकर यादव के कैंप कार्यालय पर किसानों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान लगातार जारी है। जिस पर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। फलदार पेड़ों को सूखा दर्शाकर उन्हें काटा जा रहा है। यादव ने कहा कि उनका संगठन पहले भी अधिकारियों को इस संबंध में पत्र सौंप चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। आरोप लगाया कि छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाने...