बिहारशरीफ, जून 30 -- मिली पदोन्नति, डीएओ बने संयुक्त कृषि निदेशक फोटो डीएओ : राजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) राजीव कुमार को पदोन्नति मिली है। उन्हें संयुक्त कृषि निदेशक बनाया गया है। उन्होंने नालंदा में पिछले साल जुलाई में डीएओ के पद पर योगदान दिया था। एक साल के दौरान उन्होंने जिले में कृषि के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये। किसानों को योजनाओं का लाभ देने में हमेशा सजग रहे। बेबी कॉर्न अर स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया। इनकी पदोन्नति पर आत्मा के उप निदेशक अविनाश कुमार, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार, भूमि संरक्षण के अजीत प्रकाश, मिट्टी जांच केंद्र के प्रभारी दुर्गा रंजन, कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक अभिमन्यु कुमार व अन्य ने बधाई दी है...