कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि चाइल्ड हेल्पलाइन कुशीनगर को एक लगभग 3 साल की गुमशुदा बच्ची मिली है। बच्ची अपना नाम नहीं बता पा रही है और उसके माता-पिता व पता भी अज्ञात हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन ने 11 नवंबर को इस बच्ची को बाल कल्याण समिति, कुशीनगर के समक्ष प्रस्तुत किया। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची शिव दुलारी, ग्राम दलदपट शाही स्कूल लाला टोला, अहिरौली कुस्मही, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर क्षेत्र से मिली थी। फिलहाल बच्ची को सुरक्षित रूप से वन स्टॉप सेंटर कुशीनगर में रखा गया है। प्रशासन ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस बच्ची का जैविक माता-पिता होने या कानूनी अभिभावक होने का दावा करता हो, तो वह बाल कल्याण समिति कुशीनगर, वन स्टॉप सेंटर कुशीनगर या चाइल्ड हेल्पलाइन कुशीनगर से संपर्क...