मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाने के तत्कालीन दारोगा राजपत कुमार ने आरोपितों की मिलीभगत से एफएसएल जांच का नमूना गायब कर दिया। नमूने को ना तो एफएसएल की जांच के लिए भेजा और न ही न्यायालय में ही कोई जवाब दे रहे हैं। इस संबंध में मिले पत्र पर एनडीपीएस कोर्ट-2 के न्यायाधीश ने डीजीपी को पत्र लिखा और संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई का आदेश दिया। काजी मोहम्मदपुर थाना के आमगोला में 28 जुलाई, 2023 को महिला के कान से सोने का गहना झपटकर भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने बालूघाट निवासी नीतेश कुमार टिबरेवाल और भोजपुर के करनौल चांदी निवासी राहुल सिंह को पकड़ा गया था। दोनों के पास से पुलिस ने छीने गए गहने व 91 पुड़िया स्मैक जब्त किया था। इस मामले में आईओ बनाए गए दारोगा राजपत कुमार ने जब्त स्मैक के नमूने एफएसएल जां...