पीलीभीत, अगस्त 10 -- जहानाबाद। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव बारात भोज में पंचायत सहायक के पद पर नियमों को तोड़कर ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से पंचायत सहायक का चुनाव कर प्रधान के परिजन महेंद्र पाल पुत्र शिवचरण लाल की नियुक्ति कर दी गई। विरोध में ग्रामीणों व ग्राम सभा के आठ सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर नियुक्ति को निरस्त किए जाने की मांग की है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को दिए ज्ञापन में शिकाय करते हुए कहा गया कि ग्राम सभा में पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए नियमों की अनदेखी की गई। इस पद पर की गई नियुक्ति की कोई भी सूचना ग्राम वासियों को नहीं दी गई।न ही कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया। ग्राम पंचायत में सहायक की नियुक्ति के नियमों की अवहेलना करने में मिलीभगत के आरोप लगे हैं। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों तथा आठ ग्राम पंचायत सदस...