पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया। मिलिया पॉलिटेक्निक एवं मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) रामबाग के दोनों परिसरों में संयुक्त रूप से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मिलिया पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार तथा एमआईटी रामबाग के प्राचार्य डॉ. साकिब शकील विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूजा का संचालन कार्यशाला प्रभारी मुकेश कुमार घोष द्वारा पंडित जी की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक निशाद अख्तर एवं रजिस्ट्रार अरविंद आनंद भी सम्मिलित हुए। पूरे आयोजन की व्यवस्था रितेश कुमार सिंह तथा सभी स्टाफ द्वारा की गई। पूजा स्थल पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संस्थान परिवार ने सामूहिक रूप से समृद्...