बिजनौर, जनवरी 30 -- वन विभाग किसानों को निशुल्क देने के लिए मिलिया डुबिया की पौध तैयार कर रहा है। किसानों को डेढ़ लाख पौध दी जाएगी। यह काफी महंगी लकड़ी है और यूकेलिप्टिस से ज्यादा महंगी बिकती है। वन विभाग के अधिकारी अपनी नर्सरी में मिलिया डुबिया की पौध तैयार कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने पिछले साल दस हजार पौध तैयार की थी लेकिन अबकी बार डेढ़ लाख पौध तैयार की जा रही है। मिलिया डुबिया पौधा लगाकर किसानों की आय बढ़ेगी और किसानों को वन विभाग निशुल्क मिलिया डुबिया की पौध देगा। यूकेलिप्टस की तरह सीधे बढ़ता है मिलिया डुबिया का पेड़। कम पानी में सरवाइव होता है और इसकी लकड़ी यूकेलिप्टस से महंगी बिकती है। 40 फीट से अधिक लम्बाई होती है और वन विभाग के अधिकारी किसानों के हित में इसे बढ़ावा दे रहे हैं। डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी में ...