मेरठ, जून 7 -- मेरठ। मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल को बेबी फ्रेंडली अस्पताल का दर्जा मिला है। मिलिट्री हॉस्पिटल को एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिया गया। बेबी फ्रेंडली अस्पताल का दर्जा देने का आधार मिलिट्री हॉस्पिटल में स्तनपान शिशु पोषण को माना गया है। पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा की पत्नी और एफडब्लूडब्लूओ की चेयरपर्सन रेणु राणा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने मिलिट्री हॉस्पिटल के बाल चिकित्सा ओपीडी में एक स्तनपान कियोस्क का उद्घाटन किया। शुक्रवार को मिलिट्री हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में बेबी फ्रेंडली हॉस्पिटल एनिशिएटिव(बीएफएचआई) संस्था की ओर से यह प्रमाण पत्र दिया गया। एफडब्लूडब्लूओ की चेयरपर्सन रेणु राणा ने कहा कि माताएं किसी भी समय कहीं भी अपने बच्चों को स्तनपान कराने में सहज और सशक्त महसूस करें। उन्होंने कहा कि ब...