मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को गोबरसही स्थित भारतीय सेना के मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर में वंदे मातरम का गायन किया गया। हेडक्वार्टर के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल धीरज धीमन की अध्यक्षता में इसका गायन किया गया। इसमें सेवारत पदाधिकारी, जवान व अन्य शामिल हुए। इधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति हुई। इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन स्टेशन एरिया मैनेजर रविशंकर महतो, डीसीआई नीरज कुमार पांडेय, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...