रांची, मार्च 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीबीआई रांची की एसीबी ने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईडीएसई) के गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आर्मी के आधारभूत संरचना का निर्माण देखने वाली कंपनी आईडीएसई के इंजीनियर साहिल रातूसरिया के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में 2 प्रतिशत का घूस मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि उनकी कंपनी ने सिविल वर्क के बाद 27 लाख का बिल आईडीएसई को सौंपा था। बतौर गैरिसन इंजीनियर इसे पास करने के एवज में 54 हजार की मांग साहिल रातूसरिया के द्वारा की गई थी। बाद में 40500 रुपये घूस लेते हुए साहिल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया के खिलाफ पीसी एक्ट की संगत धाराओं के तहत सीबीआई एसीबी ने केस दर्ज कर लि...