नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- चीन ने बीते दिनों तियानमेन स्क्वायर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भव्य परेड में मिसाइलों का जलवा बिखेरा था। इस बीच, बीजिंग की ओर से ढेर सारी नई-नवेली मिलिट्री टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। खास तौर पर बिना इंसान के चलने वाली यानी अनमैन्ड टेक्नोलॉजी की काफी चर्चा हो रही है। इसने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के समस्त हथियारों के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। चीन ने अपनी नए जेनरेशन के कॉम्बैट व्हीकल्स की फैमिली भी पेश की, जिसे टाइप 100 सिस्टम कहा जा रहा है। अभी इसमें 2 तरह के व्हीकल्स हैं, लेकिन भविष्य में और भी हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- अवैध प्रवासियों पर नरमी के दिन लद गए, US में भारतीय शख्स की हत्या पर भड़के ट्रंप टाइप 100 सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं सामने नहीं ...