नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Oppo A6X 5G Price Leak: भारत में बजट 5G स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए खुशखबरी है Oppo अपनी A-सीरीज में नया मॉडल A6X 5G लेकर आ रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 6.75-इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले होगा, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में तेज 5G कनेक्टिविटी, दमदार बैटरी और भरोसेमंद चिपसेट मिलने की उम्मीद है जो बजट सेगमेंट में अब तक कम ही देखे गए हैं। A6X 5G के स्पेसिफिकेशन लीक से पता चला है कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी (45W SuperVOOC चार्जिंग), और IP-रेटिंग के साथ वॉटर/डस्ट प्रोटेक्शन मिलेगा। कैमरे के मामले में 13MP रियर + VGA सेकेंडरी यूनिट के साथ 5MP फ्रंट कैमरा होगा। Oppo A6x की कीमत (लीक) Oppo A6x के भारतीय वेरिएंट टिपस्टर अभिषेक यादव ने लीक कर दी है। जिससे ...