कटिहार, जून 28 -- मनिहारी, निज । मनिहारी नगर पंचायत अंतर्गत मिलिक पोखर कन्ना स्थित मुख्य पार्षद के आवास परिसर में 48 घंटे के श्रीश्री 108 राधा कृष्ण महा यज्ञ का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना, होम-जाप और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन के संबंध में मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य नगरवासियों सहित समूचे जिले एवं बिहारवासियों के सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के माध्यम से यह प्रार्थना की जा रही है कि हर घर में रोगमुक्त वातावरण बना रहे और समाज में अमन-चैन और सौहार्द कायम हो। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जा रहा है, जो लगातार 48 घंटे तक हरे नाम संकीर्तन के साथ चले...