ठाकुर सिंह नेगी। देहरादून, अगस्त 1 -- उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार युवा प्रतिनिधियों की दावेदारी अधिक देखने को मिली है। खासकर युवा महिला प्रत्याशियों पर जनता ने भरोसा दिखाया है। शिक्षित, योग्य प्रत्याशियों को पंचायतों की कमान सौंपी गई है। रायपुर विकासखंड में कुल 22,659 मतदाता हैं, यहां कुल 19,621 मत पड़े थे। इनमें से महिला मत 9612 और पुरुष मत 11,803 थे। जीतने वाले प्रत्याशियों में कोई स्नातक है, तो किसी ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। सिंधवाल गांव की प्रधान बनी तानिया की उम्र महज 24 साल है, इससे पहले उनके पति ग्राम प्रधान रह चुके हैं। ग्राम सभा लडवाकोट से प्रधान चुकी गई 29 साल की शिवानी कंडारी डीएलएड हैं, उन्होंने राजनीति शास्त्र से एमए किया है। शिवानी ने बताया कि वो दूसरी बार प्रधान बनी हैं। इससे पहले वो 22 साल की उम्र में ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.