गुरुग्राम, अगस्त 10 -- गुरुग्राम के पालम विहार, सेक्टर 22ए में रहने वाले एक व्यक्ति को फर्जी IAS अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में पालम विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को IAS बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था और नौकरी दिलाने, कर्मचारियों के ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करता था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा दरअसल, गुरुग्राम पुलिस के पास एक शिकायत पहुंचीं थी कि एक युवक अपने आपको आईएएस अधिकारी बताता है। लोगों से नौकरी लगवाने, अधिकारी और कर्मचारी को ट्रांसफर करवाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। शिकायत मिलने के बाद थाना पालम विहार के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पालम विहार मे...