नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- विज्ञान की दुनिया में कई नाम समय के साथ अमर हो जाते हैं, अल्बर्ट आइंस्टाइन उन्हीं में से एक हैं। लेकिन अब एक नया नाम दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उम्र भले ही छोटी हो, मगर काबिलियत इतनी बड़ी कि लोग उसे 'लिटिल आइंस्टाइन' कहने लगे हैं। महज 15 साल का एक लड़का, जिसने क्वांटम फिजिक्स जैसे मुश्किल विषय में पीएचडी हासिल करके कमाल कर दिया हो, यकीनन यह किसी अजूबे से कम नहीं। यह कमाल बेल्जियम के बाल प्रतिभाशाली लॉरेंट साइमन्स ने किया है।कौन हैं लॉरेंट साइमन्स? 2009 में बेल्जियम में जन्मे लॉरेंट बचपन से ही असाधारण बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते रहे हैं। आम बच्चों की तरह खेलकूद में वक्त बिताने के बजाय उन्होंने अपनी दुनिया किताबों और प्रयोगशालाओं में बनाई। नतीजा यह हुआ कि 8 साल की उम्र में हाई स्कूल, 11 साल में फिजिक्स ...