नई दिल्ली, जनवरी 6 -- सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने Gmail से जुड़ा ऐसा फीचर रोलआउट करना शुरू किया है, जिसकी मांग कई साल से की जा रही थी। अब Gmail यूजर्स अपने पुराने और अनचाहे ईमेल एड्रेस को बदल सकते हैं। अभी तक Gmail पर यह सुविधा नहीं मिल रही थी, लेकिन गूगल के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक अब यह मुमकिन हो गया है। गूगल ने यह जानकारी अपने हिंदी में पब्लिश आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक, Gmail का यह नया फीचर फिलहाल फेज मैनर में रोलआउट किया जा रहा है। यानी सभी यूजर्स तक यह सुविधा पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे यूजर्स जो सालों पहले बनाए गए अपने ईमेल एड्रेस की वजह से आज भी असहज महसूस करते हैं, उनके लिए यह फीचर किसी राहत से कम नहीं है। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! अब बदल...