झांसी, नवम्बर 14 -- कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में देशभर में विशिष्ट पहचान रखने वाले प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार गुप्ता, निदेशक (शिक्षा), रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी को उनके असाधारण योगदान के लिए सोसाइटी फॉर प्लांट रिसर्च सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित डॉ. नॉर्मन बोरलॉग मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। वैज्ञानिक सोसाइटी अलग अलग विधाओं में कार्य करती है। भारतीय कृषि शिक्षा, जैव प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान में नवाचार और संस्थागत विकास के क्षेत्र में उनके परिवर्तनकारी कार्यों की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया है। डॉ. गुप्ता ने जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम की स्थापना कर पंतनगर बायोटेक प्रोग्राम को राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। उन्होंने रागी जैसी पोषक फसल ...