रामपुर, मई 28 -- रामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस साल 510 गरीब बेटियों का विवाह होगा। शासन ने समाज कल्याण विभाग को लक्ष्य आवंटित करते हुए तैयारी पूरी करने के आदेश जारी किए हैं, साथ ही सरकार ने योजना में खर्च किए जाने वाली धनराशि को दोगुना कर दिया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार गरीब परिवार की बिटिया की शादी में 51 हजार रुपये खर्च करती थी, जिसको अब शासन ने बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इसमें से साठ हजार रुपये बेटी के खाते में जमा होंगे। जबकि 25 हजार रुपये दहेज के सामान पर और 15 हजार रुपये समारोह पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने परिवार की अधिकतम वार्षिक आय की सीमा को भी बढ़ा दिया है। अब तक दो लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना का लाभ दिया जाता ...