सासाराम, फरवरी 15 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचक सूची में 90 साल व उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम उदिता सिंह ने वैसे वोटरों की सूची तैयार कर भौतिक सत्यापन करने के लिए संबंधित बीएलओ को निर्देश जारी की है। निर्धारित समय-सीमा के अंदर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचक नामावली को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के पर 90 वर्ष व उससे अधिक आयु समूह के निर्वाचकों का बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...